पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की ओर से 7 नवंबर को विशेष ई लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. जिसमें न्यायालयों में लंबित 138 एनआईए एक्ट के शमनीय मामलों का निस्तारण किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव की ओर से बताया गया है कि वादकारी न्यायालय व अधिवक्ता के जरिए प्रार्थनापत्र दे सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वादकारी न्यायालय परिसर में स्थापित ड्रॉप बॉक्स में आवेदन डालकर ई लोक अदालत में अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी की सचिव इंदु शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से आगामी 7 नवंबर को जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर तथा लैंसडोन) में स्पेशल ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाना है.