उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा रूट से जुड़ेंगे पौड़ी और कोटद्वार, पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Speaker Ritu khanduri) ने अपने गृह जनपद पौड़ी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान पार्टी कार्यकताओं ने विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पौड़ी पहुंची ऋतु खंडूड़ी भूषण का फूलमालाओं से स्वागत किया. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पौड़ी और कोटद्वार को चारधाम यात्रा रूट (Chardham Yatra route) से जुड़ जाएगा.

चारधाम यात्रा रूट से जुड़ेंगे पौड़ी और कोटद्वार
चारधाम यात्रा रूट से जुड़ेंगे पौड़ी और कोटद्वार

By

Published : Apr 24, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 5:22 PM IST

पौड़ी: ऋतु खंडूड़ी (Speaker Ritu khanduri) विधानसभा अध्यक्षबनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पौड़ी पहुंचीं. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान पार्टी कार्यकताओं ने ऋतु खंडूडी भूषण का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इससे पूर्व ऋतु खंडूड़ी ने कंडोलिया मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना भी की. इस बाद ऋतु खंडूड़ी ने नगर पालिका सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

उन्होंने कहा कि पर्यटन की गतिविधियों से उपेक्षित पौड़ी शहर को चारधाम यात्रा रूट (Chardham Yatra route) से जोड़ा जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को कोटद्वार से होते हुए पौड़ी और फिर श्रीनगर से संचालित किए जाने के लिए योजना तैयार की जा रही है. उनका प्रयास रहेगा कि चारधाम पर आते या जाते समय एक बार पर्यटक पौड़ी-कोटद्वार वाले रूट पर जरूर आएं.

चारधाम यात्रा रूट से जुड़ेंगे पौड़ी और कोटद्वार.

पढ़ें-वन प्रभाग और एसओजी टीम ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, बावरिया गिरोह से संपर्क

उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले में कई ब्लॉक इतने दूरस्थ और पिछड़े हैं, जिन्हें विकास की मूल धारा में जोड़ने की सबसे अधिक जरूरत है. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि पौड़ी जिले के कई क्षेत्र आज भी इतने सुदूर हैं कि वहां तक पहुंचा प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने कोटद्वार को अलग जिला बनाये जाने की पैरवी भी की है.

Last Updated : Apr 24, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details