कोटद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कोटद्वार नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. कोटद्वार नगर निगम प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम के उपरांत कोटद्वार शहर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा का सुखरो देवी मंदिर से उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया. धन सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने देवी मंदिर से होते हुए झंडा चौक बदरीनाथ रोड तक लगभग 5 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकाली.
कोटद्वार में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और मंत्री धन सिंह रावत ने लिया हिस्सा - Kotdwar Tiranga Yatra Latest News
कोटद्वार में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभाग किया.
इस मौके पर धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा देश की आजादी के उपलक्ष्य में देश के हर शहीद के आंगन की मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली राजपथ ले जाई जायेगी. राज्य के 23 हजार विद्यालयों में तिरंगा यात्रा, मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम किया जा रहा है. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उत्तराखंड शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री का आभार जताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम किया जा रहा है. आजादी के बाद शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जा रहा है.
पढ़ें-Bageshwar byelection 2023: बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रंजीत दास ने ज्वाइन की BJP
देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कोटद्वार में स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के बाद शहर में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के शहीद सेनानियों के आंगन से माटी कलश यात्रा निकाली जा रही है. लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैण स्थित घर के आंगन से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मिट्टी लेकर भी आयेंगे. धन सिंह रावत, जरनल बिपिन रावत के गांव अमृत सरोवर व शहीद शिलापट्ट कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं.