पौड़ीः पहाड़ का युवा वर्ग आज रोजगार की तलाश में मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहा है. जिससे पहाड़ दिनोंदिन खाली होते जा रहे हैं, लेकिन पौड़ी की सोनी बिष्ट युवाओं के लिए एक नजीर बनी हुई है. यहां पर सोनी ने शादी के एक महीने बाद ही ससुराल में मशरूम उत्पादन का काम शुरू किया है. जिससे वो हर महीने करीब 15 से 20 हजार रुपये कमा रही हैं. सोनी का कहना है कि सभी लोगों को स्वरोजगार की मदद से अपने घर के आसपास ही काम शुरू करना चाहिए. जिससे आमदनी के साथ पलायन पर भी रोक लग सके. वहीं, सोनी के इस काम से अन्य युवा वर्ग भी प्रेरित हो रहे हैं.
दरअसल, सोनी बिष्ट रावत (25) चमोली के जोशीमठ के रंगी गांव से ताल्लुक रखती है. जिसकी शादी हाल ही में पौड़ी में हुई है. शादी के बाद सोनी बिष्ट अपने ससुराल पौड़ी में रहती है. जहां पर सोनी ने अपने परिवार के साथ मिलकर मशरूम का काम शुरू किया है.
ये भी पढ़ेंःगांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सोनी ने बताया कि वो मशरूम गर्ल दिव्या रावत से प्रेरित होकर ही मशरूम की खेती करना चाहती थी. जिसे लेकर उन्होंने अपने ससुराल पक्ष से बात की. शादी होने के बाद मशरूम के काम में उनके ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने पूरा सहयोग किया. जिसके बाद उन्होंने शुरुआती समय में 30 बैग से मशरूम की खेती का काम शुरू किया.