उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार, साइकिल से तय करेंगे 14 हजार किमी का सफर - Somesh Panwar will travel to 12 Jyotirlingas

बदरीनाथ के सोमेश पंवार ( Badrinath Somesh Panwar ) साइकिल से द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान सोमेश पंवार 14 हजार किमी का सफर तय करेंगे. सोमेश पंवार 2020 में नशा मुक्ति अभियान पर बदरीनाथ से कन्याकुमारी की यात्रा कर चुके हैं.

Badrinath Somesh Panwar
द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार

By

Published : Oct 26, 2022, 10:35 PM IST

श्रीनगर: मन में अगर किसी लक्ष्य को हासिल करने का जुनून हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. बदरीनाथ निवासी सोमेश पंवार (Badrinath Somesh Panwar) भी ऐसा ही कुछ करने जा रहे हैं. सोमेश पंवार अपनी साइकिल से हिमालय बचाओ साइकिल यात्रा (Somesh Panwar cycle yatra to save Himalaya) पर निकले हैं. अपनी इस साइकिल यात्रा में सोमेश द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान सोमेश पंवार साइकिल से 14 हजार किमी का सफर तय करेंगे.

सोमेश पंवार ने अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत केदारनाथ (Cycle journey starts from Kedarnath) से की. आज सोमेश पंवार श्रीनगर पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. देर शाम सोमेश पंवार ऋषिकेश पहुंचे, इसके बाद अपनी यात्रा को वे आगे बढ़ाते चले जाएंगे.

द्वादश ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सोमेश पंवार

पढे़ं-पौड़ी बस हादसे में मृतकों के आश्रितों को मदद की आस, सरकार का आश्वासन हवा-हवाई साबित!

बता दें इससे पहले सोमेश पंवार 2020 में नशा मुक्ति अभियान पर बदरीनाथ से कन्याकुमारी की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी इस यात्रा को पूरा करने में 46 दिनों का समय लगाया था.

इस दौरान उन्होंने अपनी साइकिल से 54 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की. इसके बाद सोमेश यहीं नहीं रुके. इस यात्रा को पूरा करने के बाद वे चारधाम की साइकल यात्रा पर भी निकले. जिसमें उन्होंने भारत के चारों धामों की साइकिल यात्रा की. इस दौरान उन्होंने 8 हजार किलोमीटर का सफर तय किया.

बदरीनाथ में सोमेश पंवार

पढे़ं-सूरजकुंड: गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर में भाग लेंगे CM धामी, आंतरिक सुरक्षा पर उच्च स्तरीय बैठक

सोमेश पंवार बताते हैं कि अब वे एक और यात्रा करने जा रहे हैं, जो हिमालय को बचाने के लिए होगा. इस दोरान वे बारह ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेंगे. जिसकी कुल दूरी 4 हज़ार किलोमीटर की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details