देहरादून/श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर तहसील स्थित स्वीत गांव के निवासी सेना के जवान की पुश्तैनी जमीन पर भूमाफिया अपनी नजर गड़ाए हुए हैं. भूमि पर कब्जा करने के लिए भू माफिया ने सैनिक की मां से भी मारपीट की है. इस मारपीट में सैनिक की मां के हाथ में चोट भी आई है. पुलिस और प्रशासन की बेरुखी से मायूस होकर आज सुबह सैनिक और उनके परिजनों ने डीजीपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. उससे पहले सुबह श्रीनगर विधायक एवं मंत्री धन सिंह रावत से यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की थी.
डीजीपी से मदद की गुहार: सैनिक अमित रावत और उनके परिजनों ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है. अमित रावत ने डीजीपी से मुलाकात कर कहा है कि उनकी पुश्तैनी जमीन को कब्जाने के लिए उनकी मां और पत्नी को भू-माफियों और पुलिस द्वारा प्रताड़ना किया जा रहा है. उसके चलते उन्हें अब यह समझ नहीं आ रहा है कि वह देश की रक्षा या अपनी जमीन बचाने के लिए भू माफियाओं और पुलिस से मुकाबला करे.
पीड़ित सैनिक परिवार ने की धन सिंह रावत से मुलाकात. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि फिलहाल पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है. लेकिन जिस तरह से धारा 107/116 का दुरुपयोग कर भू माफियाओं को संरक्षण देने की बात सामने आई है. उसकी जांच कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि धारा 107 /116 किसी भी लड़ाई झगड़े में शांति भंग करने के लिए लगाई जाती है. लेकिन इसका दुरुपयोग कर पुलिस अगर एकतरफा कार्रवाई कर रही है तो इसके लिए भी एक्शन लिया जाएगा.
मामला श्रीनगर के स्वीत गांव का है. सैनिक की पत्नी लक्ष्मी रावत और मां आशा देवी का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. उन्होंने इसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी की. लेकिन भू माफिया की ऊंची पहुंच के कारण उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए अब मजबूरन उन्हें मंत्री धन सिंह रावत से गुहार लगानी पड़ी. उन्होंने प्रशासन पर भू माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन का रवैया उपेक्षित है, जिसका फायदा उठाकर भूमाफिया उनकी पैतृक भूमि पर नजर गड़ाए हुए हैं.
DGP अशोक कुमार से मिला पीड़ित सैनिक परिवा सैनिक की पत्नी लक्ष्मी रावत का कहना है कि उनकी जमीन पर लगातार कब्जा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जब इसका विरोध किया जा रहा है तो भूमाफिया उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी की लेकिन रसूखदार भूमाफिया की ऊंची पहुंच के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, सैनिक की मां आशा देवी का कहना है कि उनका बेटा अमित रावत सेना में है और छुट्टी पर घर आया हुआ है. लेकिन उनके बेटे की छुट्टियां भू माफिया से जमीन बचाने में ही बीत रही है.
सैनिक के परिजनों का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की थी. कोटेश्वर गूंठ से लगी उनकी पैतृक जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया. लक्ष्मी रावत ने आरोप लगाया कि कब्जे का विरोध करने पर 3 लोगों ने उनके और बेटी के साथ मारपीट की. इस मामले की शिकायत उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में भी की लेकिन उन्हें महिला थाना भेज दिया गया. सैनिक की पत्नी ने आरोप लगाया कि वहां से पुलिस ने उन्हें धमकाया और माफिया पर कार्रवाई करने की बजाय उनके परिवार पर शांति भंग का चालान कर दिया.
पढ़ें- पौड़ी: सैनिक परिवार की जमीन पर भूमाफिया की नजर, परिवार ने डीएम से लगाई गुहार
दरअसल, सैनिक अमित रावत के पिता चार भाई थे और चारों भाइयों में जमीन का बंटवारा नहीं है. ऐसे में अब तीन भाइयों ने जमीन किसी अजय जुगरान नाम के व्यक्ति को बेच दी है. लेकिन सैनिक परिवार अपने हिस्से की जमीन को नहीं बेचना चाहता है. ऐसे में भूमाफिया लगातार उन पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं. इसी बात को लेकर आज सैनिक और उनके परिजनों ने मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की है और भू माफिया से अपनी जमीन बचाने की गुहार लगाई है.