कोटद्वार: कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन है. ऐसी स्थिति में गरीब, असहाय और बेसहारा मजदूरों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. इसी को देखते हुए कोटद्वार के किशनपुरी स्थित एक निजी वैडिंग प्वाइंट में कुछ समाजसेवियों ने 500 गरीब मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है.
वहीं, कुछ मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कहीं मजदूरी नहीं मिल रही है पैसा भी नहीं है. जिसके चलते खाने की दिक्कत होने लगी थी. लेकिन किशनपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में कुछ लोगों ने खाने की व्यवस्था की है, जिससे कि हम अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, जब हम खाना लेने नहीं पहुंच पाते हैं तो इन लोगों के द्वारा हमारे कमरों तक खाना पहुंचाया जाता है.
पढ़े-लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, पैरामिलिट्री फोर्स को किया तैनात