पौड़ी: समाज में आए दिन अलग-अलग प्रकार के मानसिक रोगी घूमते हुए दिखाई देते हैं. इन मानसिक रोगियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए पौड़ी के एक समाजसेवी ने जिम्मेदारी उठाई है. पौड़ी के अगरोडा के रहने वाले राजेश सिंह राजा लंबे समय से समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही अब उन्होंने समाज में बेसुध होकर घूम रहे मानसिक रोगियों को उनके घर वालों से मिलवाने की कवायद शुरु कर दी है. वहीं, उन्होंने अभी तक 10 ऐसे व्यक्तियों को उनके परिवारजनों से मिला दिया है जो मानसिक रूप से बीमार थे.
अगरोडा निवासी राजेश सिंह राजा लंबे समय से समाज सेवा का काम करते हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों की हर क्षेत्र में मदद करते हैं. उन्होंने देखा कि पौड़ी और आसपास के क्षेत्रों में मानसिक रोगी घूम रहे हैं जो अपने घर से बहुत दूर पहुंच चुके हैं और उन्हें घर तक पहुंचाने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके पिता एक दांतो के डॉक्टर थे, जिसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. राजनीति में कदम रखने के बाद चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जिससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान हुए थे और घर छोड़कर चले गए थे. 15 साल के बाद वो अपने पिता को ढूंढने में कामयाब हुए और परिवार के सदस्य के गुम हो जाने का गम उन्हें अच्छे से मालूम है. इसलिए जो भी व्यक्ति गुमशुदा होकर मानसिक रूप से परेशान रहता है. वो उसे उसके परिजनों तक मिलाने का पूरा प्रयास करते हैं.