पौड़ी:अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर लोगों का गुस्सा अभी भी सातवें आसमान पर है. नाराज लोग आए दिन सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं, राजनीकित दलों के लोग भी अंकिता के घर पहुंच रहे हैं. आज रविवार को सतपुली में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने लोगों ने अंकिता के हत्यारों को फांसी दी सजा दिए जाने की मांग की.
नगर पंचायत सतपुली में अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा, एकेश्वर और सतपुली क्षेत्र से आए विभिन्न संगठनों के लोगों ने शासन प्रशासन पर मामले की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.