उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः वन मंत्री के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कांग्रेसी नेता ने ऐसे ली चुटकी - आंगनबाड़ी

बीते शुक्रवार को दुर्गापुर स्थित वेडिंग प्वाइंट में वन मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दुगड्डा ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 413 आंगनबाड़ी और आशा वर्कर को 1100 रुपये और राशन किट बांटी गई थी. इस भीड़ को देखते हुए कांग्रेस नेता संजय मित्तल ने चुटकी लिया है.

kotdwar
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Jun 27, 2020, 8:19 PM IST

कोटद्वार:बीते शुक्रवार को दुर्गापुर स्थित वेडिंग प्वाइंट में वन मंत्री हरक सिंह रावत की ओर से दुगड्डा ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 413 आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को 1100 रुपये और राशन किट बांटी गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. वहीं, कांग्रेस नेता संजय मित्तल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसे सरकार काम कर रही है.

इस कार्यक्रम में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी आंगनबाड़ी और आशा वर्कर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रही हैं. इस संकट की घड़ी में इनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा, लेकिन मंत्री जी के इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखाई दीं.

कांग्रेस नेता संजय मित्तल ने चुटकी ली.

पढ़ें:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं वन्यजीव, दहशत का माहौल

वहीं, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि जिसकी लाठी उसकी भैंस, सरकार इस समय उनकी है वह चाहें कुछ भी करें उनके लिए सब सही है. कांग्रेस के किसी नेता ने इस तरह की भीड़ जुटाई होती तो अभी तक मुकदमा करवा दिए जाते. दुर्गापुरी स्थित एक निजी वेडिंग प्वाइंट में भीड़ पर किसी की नजर नहीं गई, ना ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details