श्रीनगर: प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में पौड़ी जनपद के थाना रिखणीखाल में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्कर को पकड़ा है. आरोपी नशा तस्कर से 5 लाख की चरस बरामद की गई. चरस तस्कर अपने तीन दोस्तों के साथ यूटिलिटी से सप्लाई कर रहा था. आरोपी के तीन दोस्त फरार है, जिनकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
घटना के अनुसार थाना रिखणीखाल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान थाना बैरियर पर बुलेरो पिकअप नo UK15CA1529 संदिग्ध लगने पर रोका. जिसके बाद वाहन में बैठे 3 लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने वाहन की सघन चेकिंग की. जिसमें वाहन में पीछे की तरफ पुलिस से बचने के लिये फ्लोर के नीचे वेल्डिंग कर के एक्स्ट्रा फ्लोर केबिन बनाकर केबिन में 13 प्लास्टिक के बैग रखे थे. जिसमें 116.665 किलोग्राम चरस रखी हुई थी. जिसके बाद आरोपी नशा तस्कर से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि आपरोपी का नाम राजेश काला पुत्र किशन दत्त काला, निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार है.