कोटद्वार: थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध रूप से नशीले मादक पदार्थों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है. इसी क्रम में एक नशा तस्कर को 4.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं, दूसरे मामले में लक्सर कोतवाली के एक गांव स्थित मंदिर में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोटद्वार में 4.50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, लक्सर में 3 चोर भी चढ़े पुलिस के हत्थे - कोटद्वार में स्मैक हुई बरामद
कोटद्वार पुलिस द्वारा 4.50 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. वहीं, दूसरे मामले में मंदिर में चोरी करने वाले 3 चोरों को लक्सर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.
कोटद्वार थाना प्रभारी मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि कोटद्वार मोटर स्थित एक होटल के पास खाली प्लांट में स्मैक तस्कर मुकेश चौहान को 4.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पहले भी स्मैक तस्करी मामले में सजा काट चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अनजान व्यक्ति से 29 जून को उसने स्मैक खरीदी थी. जिसे आज वह बेचने की फिराक में था. वहीं, जनपद अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल ने बताया की नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए पुलिस अभियान चला रही है और जल्द ही तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें:आर्मी में नौकरी लगवाने के नाम पर 32 लोगों से एक करोड़ की ठगी, आरोपी सेना का भगोड़ा निकला
लक्सर के गांव हुसैनपुर निवासी सेठपाल ने 29 जून को कोतवाली में तहरीर दी कि अज्ञात चोर मंदिर के गेट का ताला तोड़कर पीतल के 6 घंटे, तांबे का कलश और पूजा का सामान चोरी करके ले गए हैं. वहीं, कोतवाली लक्सर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सलीम, जॉनी और आवेश नाम के चोरों को रुड़की रोड से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें:तस्करों के घर से जब्त हुई लिप्टिस की लकड़ी से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रॉली, अवैध खनन कर रहा ट्रक भी जब्त