उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Illegal Liquor: महिलाओं ने 61 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, राजस्व पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Smuggler arrested

पौड़ी में महिलाओं ने गांव में अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक तस्कर को पकड़ा. जिसके बाद महिलाओं ने तस्कर को राजस्व पुलिस को सौंपा. महिलाओं का कहना है कि गांव में अवैध शराब की सप्लाई से माहौल खराब हो रहा है. साथ ही उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 9:15 AM IST

पौड़ी: तस्करों के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है. महिलाओं ने शराब तस्कर के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है. महिलाओं ने तस्कर को न सिर्फ शराब को साथ पकड़ा, बल्कि उसे राजस्व पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया. बताया जा रहा है कि तस्कर से 61 बोतलें बरामद हुई हैं. जिन्हें वह बाहर से गांव पहुंचा रहा था. वहीं राजस्व पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पौड़ी तहसील के अंतर्गत राजस्व पुलिस ने 61 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने बताया कि पोखरी खेत में राजस्व पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने 61 बोतलों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया कि तस्कर एक निजी कार से अवैध शराब बाहर से ला रहा था. राजस्व पुलिस ने कार को सीज कर लिया है. बताया कि आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि पौड़ी तहसील के पोखरीखेत की महिलाओं ने क्षेत्र के ही एक युवक को निजी कार से अवैध शराब बरामद की.
पढ़ें-चोरी का ये तरीका देखकर आपका भी ठनक जाएगा माथा, सीसीटीवी के कैद हुई घटना

पहले तो महिलाओं ने युवक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद उन्होंने राजस्व पुलिस को सूचना देकर तस्कर को गिरफ्तार भी करवा लिया. राजस्व पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने तस्कर से 61 बोतल अवैध शराब की बरामद की. बताया कि पातल गांव निवासी कुलदीप असवाल शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बताया कि ‌आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया गया है. इस दौरान महिलाएं शराब की सप्लाई को लेकर काफी आक्रोशित दिखाई दी. उन्होंने शराब सप्लाई कर रहे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details