श्रीनगर: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में स्मैक का काला कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्मैक तस्कर बरेली से स्मैक लेकर पहाड़ी इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. यहां वे स्थानीय युवाओं, स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे ही एक युवक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक तस्कर से 4.50 ग्राम स्मैक बरामद की है. पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.
पुलिस ने लंबे अरसे से स्मैक तस्करी में सलिप्त युवाओ पर अपनी पैनी नज़र बनाये हुए थी. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर भक्तयाना शीतला माता मंदिर में पुलिस को मिली टिप में पुलिस ने आशीष कैंतुरा नाम के युवक को 4.50 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा. यह युवक मूल रूप से पौड़ी जनपद के गिवाली भेटी गांव का रहने वाला है. युवक से अन्य सलिप्त लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.