कोटद्वार: नगर निगम में जल्द ही स्लॉटर हाउस का निर्माण होने वाला है. जिसे लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्लॉटर हाउस के स्ट्रक्चर और मशीनों के लिए नगर निगम ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं. जिससे खुले में मांस बेचने वालों पर रोक लगेगी. ऐसे में अब नगर निगम ने इस पुराने स्लॉटर हाउस के मानकों को पूरा करते हुए उस पर स्ट्रक्चर और मशीनों के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं.
कोटद्वार में जल्द होगा स्लॉटर हाउस का निर्माण पढ़ें-नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्रियों के बकाए पर HC की सुनवाई पूरी, 9 दिसंबर को आएगा फैसला
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में पूर्व नगरपालिका के समय में गाड़ी घाट स्थित एक स्लॉटर हाउस का निर्माण किया गया था, लेकिन मानकों की कमी के कारण स्लॉटर हाउस का संचालन नहीं हो सका. वहीं, वर्तमान में कोटद्वार नगर पालिका नगर निगम में तब्दील हो गया है. जिस पर सरकार ने नगर निगम कोटद्वार को आदेश जारी किए कि तत्काल क्षेत्र में स्लॉटर हाउस बनाने के आदेश जारी किए हैं, जिसको लेकर नगर आयुक्त ने आनन-फानन में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ बैठक भी की है.
वहीं, इस पुराने स्लॉटर हाउस के मानकों को पूरा करते हुए उस पर स्ट्रक्चर और मशीनों के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में स्लॉटर हाउस संचालित होने के बाद खुले में मांस बेचने वालों की मनमानी पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगी. इस पूरे मामले पर नगर आयुक्त योगेश मेहरा का कहना है कि स्लॉटर हाउस पूर्व में नगर पालिका के समय में कोटद्वार के गाड़ी घाट क्षेत्र में बनाया गया था, लेकिन मानकों को पूर्ण नहीं करने के कारण उसका संचालन नहीं हो पाया था. जबकि वर्तमान में तत्कालीन स्लॉटर हाउस को चालू करने के लिए सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. उसी स्लॉटर हाउस के मानकों पूर्ण करते हुए उस दिशा में नगर निगम आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा स्लाटर हाउस के स्ट्रक्चर के संबंध में टेंडर भी जारी किए गए हैं और जल्द ही स्लॉटर हाउस पूर्ण रूप से बनकर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में संचालित किया जाएगा.