कोटद्वार:यूपी के गाजियाबाद से करीब 185 किमी पैदल चलकर उत्तराखंड के कोटद्वार पहुंचे छह युवकों को पुलिस ने कौड़िया चेक पोस्ट पर पकड़ लिया. पुलिस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी. एसडीएम के आदेश पर सभी युवकों की थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद सरकारी फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक सभी छह युवक गाजियाबाद में होटल और फैक्ट्रियों में काम करते थे. लॉकडाउन में उनके पास कोई काम नहीं था. मालिक ने उनका वेतन भी नहीं दिया. इसके बाद वे गाजियाबाद से पैदल ही कोटद्वार के लिए निकल पड़े.