श्रीनगर:राजकीय मेडिकल श्रीनगर ने लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे 2 डॉक्टरों सहित 6 कर्मचारियों की बर्खास्त कर दिया. सभी अस्थायी कर्मचारी विभिन्न स्रोतों से मेडिकल कॉलेज में नियुक्त थे. ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर दी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि सभी अनुबंध के बावजूद अपनी ड्यूटी से नदारद चल रहे थे.
पढ़ें-सीमा विवाद : पूर्वी लद्दाख में चीन और भारत के सैनिक पीछे हटे
बता दें कि फार्माकोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रो.गीतांजलि कोठियाल जुलाई 2019 से गैर हाजिर चल रही हैं. वहीं, जूनियर रेसिडेंट डॉ.मंजरी शीला मार्च 2020 से गायब हैं. जबकि,अनुसेवक मंगल सिंह (संविदा) सितंबर 2019, फार्मासिस्ट प्रीति बिष्ट (नियत वेतन) नवम्बर 2019 और सफाईकर्मी कमली देवी (दैनिक वेतन) व सुलोचना (दैनिक वेतन) मार्च 2020 से गैर हाजिर हैं.
वहीं, प्रो. रावत ने बताया कि बिना बताए ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उक्त कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी कर्मचारी भी हैं, जो 1-2 दिन ड्यूटी पर आकर गायब हो जाते हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.