कोटद्वार:शहर का सीताबपुर, मानपुर, सिंबलचौड मोटरमार्ग निर्माण के 10 दिन के भीतर ही बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका है. इससे लोक निर्माण विभाग, दुगड्डा की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
बता दें कि घटिया निर्माण के कारण मार्ग बनते ही उखड़ गया. मार्ग की हालत पहले से भी खराब हो चुकी है. आए दिन सड़क पर दर्जनों लोग कंक्रीट की चपट में आकर घायल होते हैं. सड़क के निर्माण के दौरान भी स्थानीय लोगों ने विरोध किया था, लेकिन लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने स्थानीय लोगों की एक न सुनी और सड़क पर काली बजरी बिछा कर चलता बना. स्थानीय निवासी विजय नैथानी का कहना है कि रोड बनते ही उखड़ने लगी है, अब उस पर पहले से ज्यादा गड्ढे हो गए हैं.
निर्माण के 10 दिन के भीतर ही खराब स्थिति में सड़क . यह भी पढ़ें-टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा, ताक पर रखे NGT के नियम
वहीं, स्थानीय निवासी, मुजीब नैथानी का कहना है कि सड़क पर पेंटिंग सही तरीके से नहीं हुई है, डामरीकरण बहुत घटिया स्तर का किया जा रहा है. जिस वजह से पूरी सड़क की सोलिंग को उखाड़ कर दोबारा से किया जाना चाहिए. मुजीब ने कहा कि अब सड़क बनाने का खर्चा 2 गुना हो जाएगा, इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के ठेकेदारों के द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. मुजीब ने बताया कि लोग शिकायतें भी करते हैं उनकी शिकायतों को अधिकारी डंप कर देते हैं. सालों साल तक कोई कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि तहसील परिसर की सड़क की 2017 में शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.