पौड़ी:कोरोना महामारी के बीच इस बार बाजारों में काफी शांति देखने को मिल रही है, पिछले साल के मुकाबले इस साल बाजारों में राखी की दुकानें भी बहुत कम दिख दे रही है, लेकिन दूसरी ओर इस बार का रक्षाबंधन भाई-बहनों के लिए कुछ खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए कि इस बार बहने अपने भाइयों की कलाई पर घर पर ही बनी राखियां बांधेगी.
बता दें कि इन दिनों सभी स्कूल बंद है, जिससे सभी के पास पर्याप्त समय है, जिसका सही प्रयोग करते हुए सभी बच्चे घर पर ही राखी बना रहे हैं. अलग अलग डिजायन व रंगों के लिए चावल व विभिन्न रंगों की दालों का प्रयोग किया जा रहा है. बच्चों की बनाई राखियां आकर्षित होने के साथ-साथ इको फ्रेंडली और बेहद खूबसूरत भी हैं. वहीं, बच्चों का कहना है कि वह बाजार से इस बार राखी नहीं खरीदेंगे, साथ ही बच्चों को राखी बनवाने में उनके अभिभावक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं.