श्रीनगर:अपने संगीत से गढ़वाली-कुमाऊनी गीतों में जान फूकने वाले गुंजन डंगवाल की सड़क हादसे में मौत (Gunjan Dangwal Death In Road Accident) हो गई है. गुंजन डंगवाल की मौत की खबर सुनते ही उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री समेत प्रशंसकों में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि गुंजन डंगवाल निजी काम से चंडीगढ़ गए थे, यहां पंचकूला में एक भीषण हादसे में उनका निधन हो गया.
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के युवा लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. शनिवार को पंचकूला में उनकी गाड़ी एक चौराहे से टकरा गई. हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद पंचकूला चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें- देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप
बताया जा रहा है कि डंगवाल अपनी स्विफ्ट कार से चंडीगढ़ के रास्ते सुबह करीब 4 बजे रामगढ़ से होते हुए सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड के पास पहुंचे. उसी समय उनकी गाड़ी एक चौक से टकराई गई और गाड़ी लॉक हो गई. किसी राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर गुंजन को बाहर निकाला. घायल गायक को पुलिस ने उपचार के लिए पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने गुंजन को मृत घोषित कर दिया. इलेक्ट्रिकल से बीटेक सिंगर गुंजन को गायन और संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि थी. जिससे गुंजन ने कम समय में गायन और संगीत में काफी फेमस हो गये थे. उनके आकस्मिक निधन पर लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है.
गुंजन डंगवाल मूल रूप से टिहरी जनपद के घनसाली के रहने वाले थे. उनकी पढ़ाई लिखाई टिहरी में हुई थी. उनका परिवार देहरादून में रहता है. गुंजन डंगवाल उत्तराखंड के संगीत जगत का एक जाना माना नाम था. उन्होंने कई हिट गानों में संगीत दिया था, साथ ही संगीत के साथ नये प्रयोग करने को लेकर भी गुंजन डंगवाल चर्चाओं में रहते थे.
कुछ समय पहले उनके द्वारा बनाया गया एक गीत पहाड़ी अ-कपेला गढवाली संगीत जगत में एक अभिनव प्रयास था, जिसे लोगों ने खूब सराहा गया. इसका गुंजन ने पार्ट-2 भी निकाला था, जो युवाओं के बीच खूब पसंद किया गया.
वहीं, अब गुंजन इसके तीसरे पार्ट पर काम कर रहे थे, जल्द ही वह इसे भी रिलीज करने वाले थे. वहीं, गुंजन ने बहुत ही कम समय में उत्तराखड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. उन्होंने चैता की चैत्वाली गाने का भी म्यूजिक डायरेक्ट किया था. कई बड़े गायकों के लिये उन्होंने धुन बनाई थीं. गुंजन की आस्कमिक मृत्यु पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.