कोटद्वार: लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन में सड़कों के किनारे स्थानीय भाषा (गढ़वाली) में साइन बोर्ड लगवा रहा है. जो आजकल काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सूचना बोर्ड में एक ओर तो स्थानीय भाषा को महत्व दिया गया है. तो वहीं, दूसरी तरफ ये पर्यटकों के लिए मुसीबत का सबक बना हुआ है. हालांकि इस साइन बोर्ड की लिखावट में कई प्रकार की खामियां भी देखने को मिल रही हैं. आपको बता दें कि ये साइन बोर्ड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर लगाएं गए हैं. ये लैंसडाउन क्षेत्र में फतेहपुर से लेकर ताड़केश्वर महादेव तक दर्जनों बोर्ड लगाएं गए हैं.
लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन के अधिशासी अभियंता प्रवीन बौखण्डी ने बताया इस बोर्ड को लगाने का मकसद है कि स्थानीय गढ़वाली भाषा को बढ़ावा देना है. ताकि स्थानीय भाषा का महत्व ज्यादा हो सके. साइन बोर्ड के खामियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको दिखाया जाएगा अगर कहीं कोई शब्द गलत अंकित हुआ है. तो उसे सही करवाया जाएगा.
पढ़ें: नए कलेवर में नजर आ रहा धर्मनगरी का बिरला टावर, लोगों को अपनी ओर कर रहा आकर्षित