श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खंड की 97 ग्राम सभाओं में आए दिन बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रहती है. गांवों को जाने वाले बिजली के तार इधर-उधर बेतरतीब लटके हुए हैं. बिजली के पोल भी काफी जर्जर हो चुके हैं. ये बिजली के पोल कभी भी गिर सकते हैं. इससे गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधानों ने बिजली विभाग के SDO कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कीर्तिनगर के प्रधान का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी ठीक से काम ही नहीं करते हैं. प्रधान का कहना है कि जब वो अपने गांव की बिजली की समस्या लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों के पास आते हैं, तो अधिकारी बिना उनकी समस्या सुने बैरंग वापस लौटा देते हैं. ऐसे में उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को एकत्र कर आदोलन की राह पकड़ी है.
ये भी पढ़ें: आज देहरादून में लगेगी 1 लाख लोगों को वैक्सीन, CM धामी ने किया कैंप का शुभारंभ