कोटद्वार: सिद्धबली बाबा मंदिर समिति ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख एक हजार की धनराशि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह टोली के सुपुर्द की.
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण हेतु आज सिद्धबली बाबा मंदिर समिति कोटद्वार के द्वारा पांच लाख एक हजार रुपये की समर्पण राशि श्री राम मंदिर धन संग्रह टोली को सुपुर्द की. इस दौरान मंदिर के महंत दिलीप रावत ने बताया कि यह कोई राजनीति कार्यक्रम नहीं हमारे साथ में कांग्रेस भाजपा और अन्य दल के लोग भी शामिल हैं, सभी लोग राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं, यह सनातन धर्म के लोगों के लिए बहुत ही गर्व की बात है.