उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कल से बंद हो जाएगी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस - उत्तराखंड ट्रेन बंद समाचार

कोरोना ने चौतरफा मार मारी है. जन-जीवन पटरी से उतरा है तो अब ट्रेनों का संचालन भी बंद हो रहा है. कल से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी बंद हो जाएगा.

siddhbali-janshatabdi-express
सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस

By

Published : May 8, 2021, 12:14 PM IST

कोटद्वार:कोरोना की मार के चलते दिल्ली-कोटद्वार रेल मार्ग पर संचालित एकमात्र सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से इस गाड़ी में यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी. कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती लहर का असर परिवहन सेवाओं पर भी नजर आने लगा.

परिवहन निगम की कई बसें यात्रियों की कमी के चलते बंद हो गई हैं. अब रेल सेवा पर भी कोरोना का असर पड़ने लगा है. मुरादाबाद मंडल ने कोटद्वार-दिल्ली के मध्य संचालित जनशताब्दी एक्सप्रेस को बंद कर दिया है. क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी कि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचालन के बाद गढ़वाल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू हो जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें: यूपी में उत्तराखंड के वाहनों की एंट्री बंद, नजीबाबाद से लौटाई रोडवेज की बस


स्टेशन अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते रेल सेवा को 9 मई से अग्रिम आदेशों तक के लिए बंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details