उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग में श्रेष्ठ नेगी ने जीता स्वर्ण पदक - pauri latest news

खड़ेती गांव के श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता (All India Skating Championship) में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. दिल्ली बाल भवन में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. इसी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नेगी ने अपनी मेहनत से ये पदक झटका है.

Pauri
स्केटिंग में श्रेष्ठ नेगी ने जीता स्वर्ण पदक.

By

Published : Jul 18, 2022, 11:14 AM IST

पौड़ी:जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक (Pauri District Dwarkhal Block) के खड़ेती गांव के श्रेष्ठ नेगी ने ऑल इंडिया ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता (All India Skating Championship) में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग चैंपियनशिप में निजी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ नेगी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं श्रेष्ठ नेगी को स्वर्ण पदक मिलने पर परिजन काफी खुश हैं.

श्रेष्ठ नेगी ने बताया की 5 वर्ष की उम्र से स्केटिंग शुरू कर दी थी. 6 वर्ष की उम्र में नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल ओपन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. दिल्ली बाल भवन में आयोजित चैंपियनशिप में देश के 8 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. वर्तमान में PDKP एकेडमी दिलशाद गार्डन से प्रक्षिक्षण ले रहा हूं. श्रेष्ठ नेगी दिल्ली में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं. अब भविष्य में खेल विधा में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

पढ़ें-श्रीदेव सुमन विवि के दीक्षांत समारोह शामिल हुए राज्यपाल, 108 छात्र-छात्राओं को मिला गोल्ड मेडल

इसके लिए एकेडमी में चार घंटे प्रक्षिक्षण ले रहे हैं. श्रेष्ठ के पिता विकास नेगी सीआरपीएफ में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात हैं और माता शिप्रा गृहणी हैं. श्रेष्ठ नेगी के कोच कुणाल कुमार बताते हैं की श्रेष्ठ के अंदर खेल को लेकर जुनून है. श्रेष्ठ भविष्य में और अच्छा करेंगे. वहीं उनकी उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details