उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: भंडारण स्वामी ने सरकार को लगाया 19 लाख रुपये का चूना

कोटद्वार तहसील क्षेत्र में एक भंडारण स्वामी ने राज्य सरकार को 19 लाख रुपये के राजस्व का चूना लगाया है. जिलाधिकारी ने उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Kotdwar Latest News
Kotdwar Latest News

By

Published : Feb 1, 2021, 5:40 PM IST

कोटद्वार:तहसील कोटद्वार क्षेत्र में भंडारण स्वामी ने राज्य सरकार को 19 लाख रुपये का का चूना लगाया है. उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने भंडारण स्वामी को नोटिस भेजा है. बता दें, एसडीएम ने 12 जनवरी को छापेमार कार्रवाई की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

बता दें, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की ओर से अवैध खनन व अवैध भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बीते 30 दिसंबर 2020 को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार कोटद्वार व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ कलालघाटी के मानपुर पट्टी हल्दूखाता में खेत नंबर 70-72 की अनुज्ञापी निशांत नेगी नपत की गई थी. नपत के दौरान मौके से करीब 3,939.46 टन आरबीएम पाया गया था. उप जिलाधिकारी ने मौके से तीन आरबीएम से भरे डंपर भी पकड़े थे. इनमें कुल 79 घन मीटर आरबीएम लोड था, जिसको पकड़े गये आरबीएम में ही सम्मिलित किया गया.

पढ़ें- बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

आरोप था कि भंडार स्थल पर रखी स्टॉक पंजिका में सिर्फ 53.51 टन आरबीएम का ही स्टॉक दिखाया गया था. जबकि मौके के 3939.46 टन आरबीएम का अवैध भंडारण किया गया था. इससे राज्य सरकार को लगभग ₹19 लाख रुपये का नुकसान हुआ. उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details