कोटद्वार:तहसील कोटद्वार क्षेत्र में भंडारण स्वामी ने राज्य सरकार को 19 लाख रुपये का का चूना लगाया है. उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने भंडारण स्वामी को नोटिस भेजा है. बता दें, एसडीएम ने 12 जनवरी को छापेमार कार्रवाई की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
बता दें, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा की ओर से अवैध खनन व अवैध भंडारण पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बीते 30 दिसंबर 2020 को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार कोटद्वार व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ कलालघाटी के मानपुर पट्टी हल्दूखाता में खेत नंबर 70-72 की अनुज्ञापी निशांत नेगी नपत की गई थी. नपत के दौरान मौके से करीब 3,939.46 टन आरबीएम पाया गया था. उप जिलाधिकारी ने मौके से तीन आरबीएम से भरे डंपर भी पकड़े थे. इनमें कुल 79 घन मीटर आरबीएम लोड था, जिसको पकड़े गये आरबीएम में ही सम्मिलित किया गया.