पौड़ी: गढ़वाल मंडल (Pauri Garhwal Circle) के अन्तर्गत आने वाले चमोली जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानमती (Government Higher Secondary School Manmati) में लंबे समय से शिक्षक नहीं हैं. जिससे छात्र-छात्राओं का आखरज्ञान नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व स्कूल समिति को अपने बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए करीब 200 किमी दूर मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचना पड़ा. जहां उन्होंने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा से भेंट कर शीघ्र शिक्षकों का प्रबंधन करने की गुहार लगाई.
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है. बिना शिक्षक के बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों में शिक्षकों कमी होने से छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी खासे परेशान हैं. चमोली जिले के देवाल ब्लॉक (Chamoli Dewal Block) के राउमा विद्यालय मानमती के विद्यालय प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने पौड़ी पहुंचकर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को स्कूल में रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बने डीजी सूचना, ये है पूरी सूची