उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: दिसंबर में आयोजित होगी शूटिंग प्रतियोगिता, लड़कियां भी ले सकेंगी हिस्सा - shooting competitoin in december month in pauri

पौड़ी में दिसबंर महीने के 19, 20 और 21 तारीख को शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस दौरान लड़कियां भी प्रतिभाग कर सकेंगी.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल.

By

Published : Oct 25, 2019, 10:41 PM IST

पौड़ी:दिसंबर महीने के 19, 20 और 21 तारीख को पौड़ी जिले में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं रखी जाएंगी. साथ ही विजेताओं को 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को शूटिंग के प्रति जागरुक करना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देना है.

बता दें कि जनपद में साल 2015 के बाद शूटिंग क्लब ने सक्रियता नहीं दिखाई और जिस कारण शूटिंग प्रतियोगिता पूरी तरह से प्रभावित रही. लेकिन अब जिलाधिकारी पौड़ी ने इसे दोबारा से पुनर्जीवित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. जिलाधिकारी के प्रयासों से अब पौड़ी के कंडोलिया मैदान में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें महिलाएं भी प्रतिभाग कर सकेंगी.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल.

पढ़ें:देश की सरहदों पर रहेगी 'BOSS' की नजर, दून DRDO में तैयार हो रहा बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम

जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं की मदद से उन लोगों को काफी फायदा होगा, जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. ये प्लेटफार्म उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details