श्रीनगर:क्षेत्र में तीन लड़कियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल, तीन लड़कियों ने जूतों की दुकान में जूतों पर हाथ साफ किया. सीसीटीवी कैमरा फुटेज में साफ दिख रहा है कि लड़कियों ने किसी तरह सफाई से जूते चुराए और वहां से नौ दो ग्यारह हो गई. यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
श्रीनगर में तीन लड़कियों ने एक दुकान से जूतों की चोरी की है. लड़कियां दुकान में जूते देख रही थी और मौका पाते ही उन्होंने जूते बैग में डाले और वहां से फरार हो गए. दुकानदार को चोरी का एहसास तक हुआ जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी.