उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से गर्भवती समेत 6 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती - जंगली मशरूम की सब्जी

पौड़ी के पोखरी गांव में जंगली मशरूम खाने से 6 लोग बीमार पड़ गए. जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है. बीमार लोगों में 5 लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. सभी को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है. जहां पर उनका उपचार चल रहा है.

Pauri wild mushrooms
जंगली मशरूम खाने से लोग बीमार

By

Published : Jul 15, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 12:02 PM IST

पौड़ीः पोखरी गांव में जंगली मशरूम खाने से गर्भवती समेत 6 लोगों की तबीयत खराब हो गई. गनीमत रही कि अन्य ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल पौड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. जिससे उनकी जान बच पाई. फिलहाल, सभी की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, मशरूम खाने से बीमार गर्भवती महिला को निगरानी में रखा गया है.

पौड़ी जिले के पोखरी गांव निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उनका बड़ा भाई जंगल से सफेद रंग की मशरूम लाया था. मशरूम को अच्छी तरह से पकाने के बाद उसके माता-पिता समेत परिवार के सभी 5 सदस्यों ने उसे खाया. जबकि, एक पड़ोसी महिला ने भी जंगली मशरूम को खाया था. मशरूम खाने के बाद सभी लोगों को चक्कर व उल्टियां शुरू हो गईं. काफी घरेलू उपचार करने के बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ तो 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को देर रात जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया.

ये भी पढ़ेंःलापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान, जंगली मशरूम से 10 दिन में पांच मौतें

वहीं, डाक्टरों ने अस्पताल में सभी का उपचार किया. पौड़ी जिला अस्पताल की डॉक्टर प्राची ने बताया कि सभी लोगों का बीपी व ईसीजी करने के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी गईं. समय रहते मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिससे उनकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि अब सभी लोग खतरे से बाहर हैं. हालांकि, एक गर्भवती महिला को अब भी चक्कर आने जैसी शिकायतें हो रहीं हैं. उसे फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

जंगली मशरूम खाने से करें पहरेजःबता दें कि बरसात के दिनों या नमी वाली जगहों पर जंगली मशरूम यानी कुकुरमत्ता कहीं भी आसानी से उग जाता है. जिसकी कई प्रजातियां जहरीली होती हैं. जिसे खाने से तबीयत खराब हो जाती है. साथ ही जान भी जा सकती है. हालांकि, कुछ प्रजातियां खाई जा सकती हैं. जो स्वाद में काफी लजीज होती हैं. पहाड़ों में तो अकसर जंगली मशरूम की सब्जी बनाकर खाई जाती है, लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि प्राकृतिक मशरूम को खाने से बचना चाहिए.

Last Updated : Jul 15, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details