उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में शराब के नशे में धुत युवकों की कार खंभे से टकराई, तीन लोग घायल - Srinagar News

श्रीनगर में सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकरा गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे.

Srinagar News
श्रीनगर समाचार

By

Published : Aug 31, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 9:20 AM IST

श्रीनगर: शराब के नशे में वाहन चलाना तीन युवकों को भारी पड़ गया. श्रीनगर में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन नेशनल हाइवे 58 यूनिवर्सिटी गेट के सामने एक पोल से टकरा गया. हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया. वाहन में सवार तीन लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि वाहन चला रहे तीनों युवक शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे थे.

घायलों में मनीष पुत्र गीताराम निवासी रुद्रप्रयाग हाल श्रीनगर उम्र 23 साल, किशन पुत्र मनमोहन सिंह निवासी बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल श्रीनगर उम्र 24 साल और कृष्णकांत जोशी पुत्र गणेश दत्त जोशी निवासी बडियारगढ़ टिहरी गढ़वाल उम्र 24 साल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: शराब के नशे में दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या, पुल से धक्का देकर लगाया ठिकाने

श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे. ये लोग तेज गति से वाहन चला रहे थे. इसके कारण ये हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि फिलहाल तीनों युवकों को अस्पताल भर्ती किया गया है. बाद में इन तीनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Aug 31, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details