उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल - बस दुर्घटनाग्रस्त

कीर्तिनगर के पास सड़क हादसा हुआ है. शादी समारोह से लौट रही एक बस डागर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 28, 2022, 3:35 PM IST

श्रीनगर:कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत डागर गांव के पास एक शादी समारोह से वापस लौट रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर के डागर गांव के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में बस सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस के जरिये बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दुर्घटना की सूचना पाकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भी बेस अस्पताल पहुंचकर घायलों की खैर खबर ली.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: अभद्र टिप्पणी करने वाले RSS नेता पर भड़का जनाक्रोश, गिरफ्तारी को लेकर थाने का घेराव

वहीं, घायलों में मोहन लाल (45 वर्षीय), मंगल लाल (54 वर्षीय), प्रभु दयाल (53 वर्षीय), मदन लाल (44 वर्षीय) और सोहन लाल (40 वर्षीय) शामिल हैं. सभी घायल कोठर और धाती गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह हादसा तब हुआ जब बस चालक गाड़ी को बैक कर रहा था. वहीं, कीर्तिनगर कोतवाल चन्द्र भान सिंह ने बताया कि बस बैक करते समय यह हादसा हुआ है. दुर्घटना के वक्त बस में पांच लोग ही सवार थे, जिनके घायल होने पर उन्हें बेस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details