उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाया गया अलग वार्ड - पौड़ी हिंदी खबर

पौड़ी के जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, हालांकि, अभी तक अस्पताल में एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया है.

पौड़ी जिला अस्पताल में बनाया गया अलग से डेंगू वार्ड

By

Published : Sep 5, 2019, 10:27 AM IST

पौड़ी: प्रदेश में लगातार बढ़ रही डेंगू की घटनाओं को देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी में भी डेंगू से ग्रस्त मरीजों के लिए एक अलग से वार्ड बनाया गया है. जिसमें डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि, अभी तक नगर में एक भी डेंगू का मामला सामने नहीं आया है.

पौड़ी जिला अस्पताल में बनाया गया अलग से डेंगू वार्ड

बता दें कि प्रदेश भर में डेंगू के मरीजों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए अलग से एक वार्ड बनाया गया है, जिसमें डेंगू से ग्रस्त मरीज का इलाज किया जाएगा.

वहीं, इस मामले में सीएमएस रमेश राणा ने बताया कि अभी तक पौड़ी जिले में एक भी डेंगू के मरीज की पहचान नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर एक अलग से वार्ड बना दिया गया है. हालांकि, पौड़ी का मौसम डेंगू के लार्वा के अनुकूल नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details