श्रीनगर:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसका विषय उत्तराखंड के 'उत्तराखंड के बीस साल, हाल बेहाल पर सवाल' था. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों, भूतपूर्व कर्मियों, बुद्धि जीवियों ने अपने-अपने विचार रखे.
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. लेकिन जिन उद्देश्यों के लिए आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानी दी, वो आज भी अधूरे हैं. राज्य में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. आज भी दूर-दराज के लोगों को इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.