उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी, आंदोलनकारियों ने कही ये बातें - श्रीनगर न्यूज

श्रीनगर में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसका विषय 'उत्तराखंड के बीस साल, हाल बेहाल पर सवाल' था.

Seminar organized
गोष्ठी का आयोजन

By

Published : Nov 9, 2020, 10:53 AM IST

श्रीनगर:राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इसका विषय उत्तराखंड के 'उत्तराखंड के बीस साल, हाल बेहाल पर सवाल' था. जिसमें राज्य आंदोलनकारियों, भूतपूर्व कर्मियों, बुद्धि जीवियों ने अपने-अपने विचार रखे.

राज्य स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है. लेकिन जिन उद्देश्यों के लिए आंदोलनकारियों ने अपनी कुर्बानी दी, वो आज भी अधूरे हैं. राज्य में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. आज भी दूर-दराज के लोगों को इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो जाती है. प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.

पढ़ें:CM के गैरसैंण में राज्य स्थापना दिवस मनाने पर कांग्रेस ने साधा निशाना

गोष्ठी में आए युवाओं का कहना था कि आज प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगारी में दिन बिता रहे हैं. शिक्षा दिन-प्रतिदिन महंगी हो रही है, जबकि गांवों से पलायन आज भी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details