उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: विश्व काला मोतिया सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन, विशेषज्ञों ने दी जानकारी

जिला चिकित्सालय पौड़ी में विश्व काला मोतिया सप्ताह के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. नेत्र विशेषज्ञ डा.एसके सोनी ने छात्र-छात्राओं को काला मोतिया के लक्षण, काला मोतिया से होने वाले नुकसान आदि की विस्तार से जानकारी दी.

world black cataract week pauri seminar, काला मोतिया पर गोष्ठी पौड़ी समाचार
काला मोतिया पर गोष्ठी.

By

Published : Mar 14, 2020, 11:03 PM IST

पौड़ी:जिला चिकित्सालय में विश्व काला मोतिया सप्ताह के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को काला मोतिया के बारे में जानकारी दी गई. वहीं नेत्र विशेषज्ञ की ओर से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई कि आंख प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है.

काला मोतिया पर गोष्ठी.

विशेषज्ञों ने बताया कि लोगों की उदासीनता के चलते उनकी आंखों में काला मोतिया हो जाता है, जिसका कोई उपचार नहीं हो पाता बताया कि जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा उपचार है. इसके विभिन्न लक्षण है खासकर यह बीमारी बढ़ती उम्र के बाद होनी शुरू होती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-रुद्रपुरः यात्रियों से भरी मैक्स गन्ना लदे ट्रक में घुसी, 11 घायल

वहीं, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसके सोनी ने छात्र-छात्राओं को काला मोतिया के लक्षण, काला मोतिया से होने वाले नुकसान आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बिना चिकित्सकों की सलाह के आंखों में किसी भी प्रकार का दवा का प्रयोग ना करें. आंखों से संबंधित किसी भी समस्या के उपचार के लिए चिकित्सक के पास ही जाएं, क्योंकि जागरुकता से ही बीमारियों से बचा जा सकता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details