श्रीनगरः सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन आज पौड़ी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राज्य अतिथि गृह और सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान तमाम व्यवस्थाएं जांची और अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिए. इसके अलावा कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया.
सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने पौड़ी सर्किट हाउस में सभागार, रिसेप्शन, डाइनिंग हॉल, किचन, पुराने फैमली क्वॉटर समेत अन्य स्थलों की व्यवस्थाएं जांची. निरीक्षण के बाद उन्होंने भवन की सामान्य मरम्मत और नए निर्माण के लिए प्राथमिक आंगणन को एक हफ्ते के भीतर पेश करने के निर्देश दिए.
वहीं, सचिव सुमन ने भवन की मरम्मत के दौरान डाइनिंग हॉल का स्पेस बढ़ाने, किचन में कैबिनेट लगवाने, भवन के पीछे की जमीन का सदुपयोग करने, बाथरूम रिपेयर, फॉल सीलिंग बदलने समेत अन्य आवश्यकता की सामग्री खरीदने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने पुराने क्षतिग्रस्त फैमली क्वॉटर का निरीक्षण भी किया.
पुराने फैमली क्वॉटर भवन के स्थान पर नया भवन, जिसमें नीचे डोरमेट्री और ऊपरी तल पर विश्राम गृह बनाने से संबंधित आंगणन भेजने को कहा. वहीं, सचिव विनोद कुमार सुमन ने कंडोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान डीएम आशीष चौहान ने कंडोलिया थीम पार्क से संबंधित कार्यों के बारे में अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंःमहीने में 2 दिन पौड़ी में बैठेंगे गढ़वाल कमिश्नर, कई अधिकारियों का रोका वेतन, जानिए वजह