श्रीनगर: एसडीआरएफ की तरफ से स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए लाइट विंटर कैंप का आयोजन किया गया. पांच दिनों तक चलने वाले इस कैंप में स्कूली छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जाएंगे, जिससे बच्चे आपदा जैसी स्थिति में स्वयं और दूसरों को बचा सकें.
जीजीआईसी श्रीनगर में एसडीआरएफ की ओर से आयोजित इस कैंप में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया जा रहा है. बच्चों को रस्सी पर चढ़ना-उतरना, नदी पार करने का अभ्यास, घायलों की मदद कैसे की जा सके, इन सभी प्राथमिक चीजों की जानकारी दी गई. वहीं, छात्र-छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से भी आपदा प्रबंधन के बारे में बताया गया.