उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, युवक-युवती का SDRF ने किया रेस्क्यू

कार सवार युवक-युवती श्रीनगर से खिर्सू जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में बलोड़ी बैंड के पास उनकी कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एसडीआरएफ ने दोनों का रेस्क्यू किया.

Srinagar
Srinagar

By

Published : Aug 17, 2021, 3:06 PM IST

श्रीनगर:बलोड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 170 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ ने कार में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला.

पुलिस ने दोनों घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार 17 अगस्त दोपहर 12 बजे के आसपास की है. ऑल्टो कार सवार अक्षत काला (22) और विमला राणा (21) श्रीनगर से खिर्सू जा रहे थे, तभी बलोड़ी बैंड के पास ये हादसा हुआ.

पढ़ें-श्रीनगर में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर, मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि विमला राणा ग्राम पेडुला कीर्तिनगर की रहने वाली हैं. अक्षत काला गडोलिया कीर्तिंनगर के निवासी हैं. प्राथमिक तौर पर हादसे कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है, तभी सही तौर पर कुछ कहा जा सकता है. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details