उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, जंगल में फंसे दंपति को SDRF ने किया रेस्क्यू -

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. हर तरफ ताबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों हो रही तेज बारिश के कारण मैदानी इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.

कोटद्वार

By

Published : Aug 29, 2019, 11:14 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस कारण सभी नदी और बरसाती नाले उफान पर है. गुरुवार को बारिश के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से एक दंपति जंगल में फंस गए. जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुवपुर निवासी मोहनलाल और उसकी पत्नी महेश्वरी देवी जंगल में घास लेने गए थे. तेज बारिश के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके कारण वो जंगल में ही फंस गए. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी

पढ़ें- रंग लाई वन मंत्री हरक सिंह रावत की मेहनत, राज्य को मिला 'कैंपा' का पैसा

नदी में दंपति के फंसे हो की सूचना मिलते ही कोटद्वार कोतवाली पुलिस और एसडीआएफ पौड़ी की टीम मौके पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया और दोनों को सुरक्षित नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details