उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर शहर में SDM ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दी आखिरी चेतावनी - Srinagar Encroachment

श्रीनगर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान की शुरुआत गणेश बाजार से हुई. इसके बाद अभियान गोला पार्क से होते हुए सब्जी मंडी और जीजीआईसी रोड तक चला. एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हैं.

Encroachment removal campaign in Srinagar
श्रीनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Aug 1, 2022, 3:15 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर जारी अभियान तेज हो गया है. नगर निगम, तहसील व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम डीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर बाजार में पहुंची. अतिक्रमण हटाने को लेकर जैसे ही जेसीबी नगर की सड़कों पर गरजा, उसी दौरान अतिक्रमणकारियों ने अपना सामान अंदर करना शुरू कर दिया.

प्रशासन की ओर से गणेश बाजार, गोला पार्क, सब्जी मंडी, जीजीआईसी रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हैं. उन्होंने कई बार दुकानों में जाकर व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है. लेकिन कुछ व्यापारी बार-बार कहने पर भी नहीं मान रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के जर्जर बेलनी पुल पर रोकी भारी वाहनों की आवाजाही, नए ब्रिज का प्रस्ताव भेजा

इसलिए प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज भी उन्होंने कई व्यापारियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है. एसडीएम ने चेतावनी देते हुए अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details