उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपुली में दो महीने से बिना परमिशन के चल रहा था हाॅट मिक्स प्लांट, SDM ने किया सीज - सतपुली में बिना अनुमति के चल रहा था हाॅट मिक्स प्लांट

सतपुली में एसडीएम ने हाॅट मिक्स प्लांट को सीज (Hot Mix Plant Seizures in Satpuli) किया. ये हाॅट मिक्स प्लांट दो महीने से बिना अनुमति (Hot mix plant was running without permission) के चल रहा था.

Hot Mix Plant Seizures in Satpuli
सतपुली में दो महीने से बिना परमिशन के चल रहा था हाॅट मिक्स प्लांट

By

Published : May 12, 2022, 10:23 PM IST

कोटद्वार: सतपुली तहसील के अन्तर्गत केसरपुर में अवैध हॉट मिक्स प्लांट को एसडीएम ने सीज (Hot Mix Plant Seizures in Satpuli) कर दिया है. एनएच-534 पर केशरपुर के निकट ये प्लांट बिना अनुमति के चल रहा था. जिसके कारण इसे सीज करते हुए चालान की कार्रवाई की है.

उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पर केसरपुर के निकट अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया. बिना अनुमति के संचालित हो रहे इस हॉट मिक्स प्लांट को सीज किया गया. साथ ही अवैध रूप से भंडारण कर एकत्रित किए गए 2287 टन डस्ट एवं ग्रिट को भी सीज किया गया है.

सतपुली में दो महीने से बिना परमिशन के चल रहा था हाॅट मिक्स प्लांट

पढ़ें-4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया सतपुली तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर केसरपुर के निकट जिला अधिकारी की अनुमति के बिना अवैध रूप से संचालित आरजेबी कंपनी का हॉट मिक्स प्लांट सीज कर दिया गया है. उपजिलाधिकारी ने बताया यह हॉट मिक्स प्लांट पिछले 2 माह से बिना अनुमति के संचालित किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details