कोटद्वार: सुखरो नदी में चैनेलाइज के नाम पर जमकर अवैध खनन हो रहा है. जिसकी पुष्टि खुद उप जिलाधिकारी कोटद्वार ने की है. रविवार को एसडीएम ने नदी में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीनों को खदेड़ा. साथ ही खनन माफिया को सख्त हिदायत दी कि वह नदी के आसपास कहीं दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एसडीएम ने एक अवैध भंडारण को भी सीज किया.
कोटद्वार तहसील के अंतर्गत बहने वाली मालन सुखरो और तेली नदियों में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत सामने आ रही थी. रविवार को खुद उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने इस बात की पुष्टि कि कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन चरम पर है.
कोटद्वार की सुखरो नदी में जमकर हो रहा अवैध खनन पढ़ें-मसूरी: भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल
उप जिला अधिकारी योगेश मेहरा ने बताया देवी रोड पर जो सुखरो नदी पर पुल बना है उसकी डाउनस्ट्रीम में कुछ अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. उसमें कुछ फोटोग्राफ्स और वीडियो प्रशासन को प्राप्त हुये थे. जिसमें स्पष्ट देखा गया था कि पुल के डाउनस्ट्रीम में सौ से डेढ़ सौ मीटर की परिधि में कुछ जेसीबी मशीनों के द्वारा आरबीएम निकाला जा रहा है. उसे ट्रैक्टर ट्राली से परिवहन किया जा रहा है. इसकी सूचना पर तहसीलदार को मौके पर भेजा गया.
पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग
उप जिला अधिकारी ने बताया पुल की सुरक्षा दृष्टि से इस कार्य को रोक दिया गया है. जिस जगह पर नदी से आरबीएम का भंडारण किया जा रहा था उस जगह को भी सीज कर दिया गया है. बीईएल रोड पर सौरभ डोभाल नाम के व्यक्ति के नाम से आरीबीएम के भंडारण की अनुमति पूर्व में प्रशासन द्वारा दी गई थी, लेकिन जांच में भंडारण में भारी अनियमितताएं पाई गई. जिसके पोर्टल को भी बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी को भंडारण स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई है.