उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः PG संचालक और डॉक्टर के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज - मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पौड़ी में डॉक्टरों और मकान मालिक की आपस में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई. हाथापाई में मकान मालिक ने डॉक्टर के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. घायल डॉक्टर ने मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Case filed against landlord
मकान मालिक और डॉक्टर के बीच हाथापाई

By

Published : Mar 1, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 7:08 PM IST

पौड़ीः पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल पौड़ी के पीजी में रह रहे डाक्टरों और मकान मालिक की आपस में कहासुनी हाथापाई में बदल गई. दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मकान मालिक ने एक डॉक्टर के सिर पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस मामले में घायल डाक्टर ने मकान मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

एसएसआई महेश रावत ने बताया कि इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित पौड़ी अस्पताल के समीप विकास मार्ग मोहल्ले के एक निजी भवन में एक दर्जन डाक्टर बतौर पेईंग गेस्ट रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात को किसी बात के लेकर डाक्टरों और मकान मालिक में कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे गाली गलौज से मामला हाथापाई तक पहुंच गया. जिस पर गुस्साए मकान मालिक ने लाठी से अचानक डॉ. राहुल पर हमला कर उसे घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि डॉ. राहुल के सिर पर चोट आई है. बीच बचाव में आए डॉ. शशांक को भी हल्की चोटें आई हैं.

PG संचालक और डॉक्टर के बीच हाथापाई

वहीं, मकान मालिक गुंजन नेगी ने डाक्टरों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आए दिन डाक्टरों द्वारा नशे में चूर होकर शोर मचाया जाता है. जिससे उनके स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को डाक्टरों के कारमानों की पहले भी जानकारी उपलब्ध कराई गई. बावजूद इसके डाक्टरों की हरकतें सही नहीं हुईं.
ये भी पढ़ेंः यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी नशे की खेप, 10 किलो डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सोमवार देर रात तक शोर मचाने को लेकर उन्होंने पत्नी संग जाकर डाक्टरों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन डाक्टरों ने उनके व पत्नी के साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व हाथापाई की गई. उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से करीब एक दर्जन डॉक्टर पीजी पर रह रहे हैं. जिसमें 4 महिला व 8 पुरूष डॉक्टर शामिल थे. एसएसआई ने बताया कि डाक्टरों ने मकान मालिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उन्होंने मकान मालिक पर मारपीट करने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Last Updated : Mar 1, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details