श्रीनगर: कीर्तिनगर विकास खंड के चौरास में आज देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां डंगवाल गदेरे कर समीप एक तेज रफ्तार स्कूटी सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में घायल स्कूटी सवार तीनों लोगों को बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया. जहां 19 साल के एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो घायलों की हालत अब भी गम्भीर बनी हुई है.
घटना के अनुसार कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रातर्गत स्थित डंगवाल गधेरे के निकट (चौरास) में एक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण स्कूटी विद्युत पोल से जा टकराई. इस घटना में स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल गो गये. तीनों को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती करवाया गया. जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, शेष दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है.
पढे़ं-उत्तरकाशी टनल हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही नॉर्वे और थाईलैंड की मदद, जानें इनकी विशेषज्ञता