उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - Road accident Kotdwar

कोटद्वार में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सड़क हादसा कोटद्वार
सड़क हादसा कोटद्वार

By

Published : Dec 2, 2020, 3:01 PM IST

कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र के तड़ियाल चौक पर एक बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. वहीं, बाइक सवार युवक-युवती भी घायल हो गये. दुर्घटना में घायल तीनों लोगों को राहगीरों ने 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया. उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल 36 वर्षीय पवन जदली स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गयी.

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, देर रात पवन जदली (पुत्र स्व0 बृजमोहन निवासी तड़ियाल चौक) सड़क किनारे खड़ा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें-सड़क निर्माण रोक रहे ग्रामीणों पर कार्रवाई, 8 महिलाओं सहित 9 लोग हिरासत में

वहीं, दोनों घायलों 19 वर्षीय प्रिया (पुत्री वीरेंद्र सिंह निवासी शिब्बूनगर) व 16 वर्षीय सोहेल (पुत्र शाहीद निवासी काशीरामपुर तल्ला) का अस्पताल में उपचार जारी है. मृतक के परिजनों की तहरीर आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details