श्रीनगर: देर रात एक हादसा हुआ है. श्रीनगर से पौड़ी की ओर आ रही एक स्कूटी डोभ श्रीकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा व प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ राहत बचाव उपकरण के साथ मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ.
डोभ श्रीकोट के पास ओवरटेक करने के चक्कर में खाई में गिरी स्कूटी, दो सवार घायल - स्कूटी खाई में गिरी
श्रीनगर से पौड़ी जा रहे स्कूटी सवार दो युवक खाई में गिर गए. हादसा डोभ श्रीकोट के पास हुआ. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ठीक हैं.
सीओ सदर ने बताया कि मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की सहायता से स्कूटी में सवार दोनों घायल युवकों को निकाला गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 19 वर्षीय युवक ऋषभ तथा 20 वर्षीय युवक चिराग को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल भेजा गया. दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है. उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि स्कूटी सवार युवक श्रीनगर से पौड़ी आ रहे थे. डोभ श्रीकोट के पास एक अन्य वाहन को ये लोग ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे. तभी इनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में जा गिरी. फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हादसा, ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत
हरिद्वार में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा था: हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार रात बहादराबाद से सिडकुल को जाने वाले रास्ते पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है. जिस बाइक पर युवक सवार था वो हरिद्वार की ही है.