उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB विवि के बिड़ला परिसर में विज्ञान मेले का आयोजन, छात्रों को अंधविश्वास के प्रति किया जागरूक

हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिकों की डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई गयीं.

Srinagar Hindi News
Srinagar Hindi News

By

Published : Mar 1, 2020, 11:31 AM IST

श्रीनगर:हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में आइसा छात्र संगठन और साइंस क्लब की ओर से विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. विज्ञान मेले में छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें विज्ञान के छात्रों को विभिन्न वैज्ञानिकों की डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी दिखाई गयीं. साथ ही समाज में बढ़ रहे अंधविश्वास के प्रति छात्रों को जागरूक भी किया गया.

विज्ञान मेले का आयोजन.

गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल में आयोजित विज्ञान मेले में मुख्य अथिति अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुलेखा डंगवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन विवि के लिए गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि विज्ञान के युग मे वैज्ञानिक सोच का होना आवश्यक है, ताकि अंधविश्वास के खिलाफ खड़े होकर बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके.

पढ़ें- रोजगार का साधन बने गोबर से निर्मित गमले, 75 फीसदी तक मुनाफा कमा रहे लोग

इस दौरान जंतु विज्ञान के प्राध्यापक सुनील कुमार ने कोरेना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी से बचा जा सकता है. इस बारे में फैलाई जा रही झूठी खबरों से सचेत रहने की जरूरत है. इस दौरान आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में रिया, पोस्टर प्रतियोगिता में अमित वर्मा और स्टोरी राइटिंग में चैतन्य ने बाजी मारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details