उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव का शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन, 13 जिलों के 494 स्टूडेंट्स होंगे शामिल - state level science festival kotdwar

चार दिवसीय राज्य स्तरीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया है.

science and environment festival
राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव

By

Published : Nov 26, 2019, 8:39 PM IST

कोटद्वार:प्रदेश में चार दिवसीय राज्य स्तरीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव 2019 का आगाज होने वाला है. ऐसे में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में विभाग ने इस आयोजन की पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, इस महोत्सव में प्रदेश भर के इंटर कॉलेजों से आए बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

बता दें कि एससीईआरटी के विज्ञान एवं गणित शिक्षा प्रकोष्ठ पाठ्यक्रम शोध एवं विकास विभाग की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 13 जिले के 494 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे. वहीं, प्रत्येक जिले से 38 छात्र-छात्राएं और उनके मार्गदर्शक के लिए 5 शिक्षकों का दल भी प्रतिभाग करेगा.

चार दिवसीय राज्य विज्ञान एवं पर्यावरण महोत्सव का होगा आयोजन.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में यात्रियों को मिली राहत, देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू

पूरे मामले पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए 11 समितियां बनाकर नगर के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, सभी जिलों के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं पहुंच जाएंगे. 27 नवंबर को उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और विशिष्ट अतिथि विधायक दिलीप रावत रहेंगे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत करेंगे. जबकि, 30 नवंबर को कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मीनाक्षी सुंदरम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details