उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुल निर्माण की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली, 'पुल नहीं तो वोट नहीं' के लगाए नारे - demanding construction of a bridge in kotdwar

कोटद्वार के दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव, बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों का लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना जारी है. ग्रामीणों के समर्थन में स्कूली बच्चे भी उतर आए है. ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

School children took out rally
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

By

Published : Nov 15, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 12:32 PM IST

कोटद्वार:दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव और बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों ने भी जुलूस निकालकर सरकार से पुल निर्माण की मांग की. ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक स्वर में पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए.

बता दें कि, दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव और बंगला गांव के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. जंगल के बीच बैठे अनशनकारियों को रात दिन जंगली जानवरों का भय भी सता रहा है. लेकिन पुल निर्माण की मांग को लेकर वह डटे हुए हैं. लंबे समय से पुल की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा संभाला. स्कूली बच्चों और महिलाओं ने गांव से अनशन स्थल तक जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

पुल निर्माण की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली.

पढ़ें:कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, मंत्री यतीश्वरानंद को बताया खनन वाला बाबा

बच्चों का कहना है कि नदी में पुल न होने के कारण बारिश के मौसम में वह स्कूल नहीं जा पाते है. बीते मार्च माह में भी उनके अभिभावकों ने आंदोलन किया था, लेकिन आज तक पुल नहीं बना. स्कूली छात्रों ने बताया कि गांव से स्कूल 7 किलोमीटर दूर दुगड्डा पर है और गांव के रास्तों पर झाड़ियां और घना जंगल हैं. उन्हें जंगली जानवरों का भय बना रहता है. अगर पुल बन जाएगा तो उनके रोड पर भी दिनभर गाड़ियां चलेंगी. जिससे उन्हें स्कूल जाने में दिक्कत नहीं होंगी.

Last Updated : Nov 15, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details