कोटद्वार:दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव और बंगला आदि गांवों के ग्रामीणों के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों ने भी जुलूस निकालकर सरकार से पुल निर्माण की मांग की. ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ एक स्वर में पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए.
बता दें कि, दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत जुवा, भैड़गांव, बोरगांव और बंगला गांव के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे हैं. जंगल के बीच बैठे अनशनकारियों को रात दिन जंगली जानवरों का भय भी सता रहा है. लेकिन पुल निर्माण की मांग को लेकर वह डटे हुए हैं. लंबे समय से पुल की मांग को लेकर स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा संभाला. स्कूली बच्चों और महिलाओं ने गांव से अनशन स्थल तक जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.