श्रीनगर: गंगा और उसकी सहायक नदियों पर बनाए जाने वाले बांध और नदियों की अविरल धारा को रोकने के विरोध में निकाली गई सत्याग्रह यात्रा देवप्रयाग पहुंची. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों को शपथ दिलाई. वहीं उन्होंने नदियों पर बनाए जा रहे बांधों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया.
देवप्रयाग पहुंची सत्याग्रह यात्रा, जल पुरुष ने गंगा पर बन रहे बांधों का किया विरोध
गंगा और उसकी सहायक नदियों पर बांध बनाने और नदियों की धारा को अविरल बहने से रोकने के विरोध में निकाली गई सत्याग्रह यात्रा देवप्रयाग पहुंची. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
सत्याग्रह यात्रा माणा से गोपेश्वर, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर से होते हुए देवप्रयाग पहुंची. जहां स्थानीय लोगों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान पर्यावरणविद राजेंद्र सिंह ने सरकार की नीतियों पर जमकर सवाल दागे. साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने को कहा. राजेद्र सिंह ने आगे कहा कि गंगा की अविरल धारा को रोकना भारत के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है.
इसी तरह से नदियों से खिलवाड़ होता रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब भारत की अखंडता की प्रतीक नदियां हमारे देश से ही लुप्त हो जाएंगी. इस मौके पर जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों को शपथ दिलाई. वहीं उन्होंने नदियों पर बनाए जा रहे बांधों पर चिंता जाहिर की. साथ ही नदियों पर बनाए जा रहे बांधों पर सरकार की नीतियों और मंशा का पुरजोर विरोध किया.